विचारधारा एवम संस्कार जतन की धरोहर साबित होगी संकल्पित सभागृह : उमेश पाटील, पोलीस निरीक्षक बल्लारपूर
बल्लारपूर :- पेपरमिल न्यू कोलोनी परिसर में बनने वाला संकल्पित "डॉ भीमराव अम्बेडकर सभागृह" यह एक इमारत नही होंगा बल्की वह आनेवाली पीढ़ी के लिए एक धरोहर होगी। जिसके माध्यम से उन्हें निति मूल्यों का ज्ञानार्जन, संत महात्माओ के प्रबोधन और मौलिक विचारधाराएं अर्जित होंगी। ऐसा आशावाद बल्लारपुर के थानेदार उमेश पाटील ने व्यक्त किया। बाबासाहब आंबेडकर की जयंती की पुर्व संध्या पर दिनांक 13 अप्रैल, 2022 को बुद्ध पूर्णिमा समारोह समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर प्रमुख अतिथि वे संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि आज समाज को ऐसे ही प्रकार के उपक्रम की जरूरत है समिति ने जो संकल्प लिया है वह जल्द ही पूर्ण होगा आज जो संकल्पित भवन है कल वह वस्तु रूप में आकर सच में अपने उद्देश्यों को परिपूर्ण करने का कार्य करेगा, साथ ही समाज के सभी स्तर से इसके लिए हर संभव मदद जरूर मिलते रहेगी ऐसा आशावाद भी उन्होंने इस अवसर पर व्यक्त किया।पेपर मिल में कार्यरत एवं परीसर में रहने बौद्ध बांधव ने बिल्ट न्यू कॉलोनी समीप इस जगह में करीब 1970 से1980 के दशक में एक बौध्दविहार बनाया था। जो उपरोक्त उद्देश्यों पर ही आधारित थीं, कालांतर में वह उपेक्षित होकर जर्जर हों गई बुद्ध पूर्णिमा समारोह समिति पेपर मिल बल्लारपुर ने इसे जीर्णोधार करने का संकल्प लिया है। इसी श्रंखला में बाबासाहेब की 131वी जयंती के मौके पर समिती ने अपनी संकल्पना को लोकार्पित किया। चंद्रपुर के ख्यातनाम आर्किटेक परिणीता मेश्राम मण्डल एवम् कृष्णा मण्डल ने सयुक्त रूप से इस सभागृह का मॉडल तयार किया है। तथा इसके पुर्णत्व तक की तकनीक सेवा भीं वे निस्वार्थ भाव से प्रदान करेंगे। इस मौके पर प्रख्यात प्रबोधनकार संभाजी ढगे ने भीं अपने प्रबोधन में आज समाज को ऐसे ही उपक्रमों की जरूरत व्यक्त की। समाज के वरिष्ट सदस्य एवम् मान्यवारो की उपस्थिति में ध्वजारोहण, बुद्ध वन्दना से समरोह की शुरुवात हुईं । इसके पश्चात समिति की ओर से मान्यवारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी दौरान प्रबोधन गीत का दौर जारी रहा, रात क़रीब बारह बजे आसमान को छूते पाठकों की आतिशबाजी और छोटे बच्चो के हाथों से केक काट कर बाबा साहेब आंबेडकर का जन्म दिन मनाया गया।कार्यक्रम के सफलता के लिऐ समिति अध्यक्ष अधिवक्ता पवन मेश्राम के नेतृत्व में पूर्व अध्यक्ष सर्वश्री विश्वास देशभ्रतार, रितेश बोरकर, दुरेष तेलंग समिति सद्स्य अतुल शेंडे, संजय लोहकरे, विकास जयकर, आनंद वालके, सूरज बेताल, नीलकंठ पाटील, आकाशकांत दुर्गे, संदीप घुसे, मंगलदीप हस्ते, रमेश पड़वेकर, विजय खोबरागड़े आदि ने अथक परिश्रम किया। कार्यक्रम में समिति के पूर्व वरिष्ठ पधाधिकारी महिलाएं एवम् नागरिक सैकड़ो की संख्या में उपास्थित थे। "पहले ही दिन मिला 10 हजार का धम्मदान" जिस संकल्पना को लेकर समिती यह सभागृह बना रहीं हैं उससे प्रेरित होकर प्रतिकृति लोकार्पण समरोह में ही सर्वश्री परिणीता कृष्णा मण्डल दंपति एवं मंगलदीप हस्ते दंपति ने पांच _पांच हजार रुपए धमदान दिया। संचालन श्रीनिवास मासे ने किया तथा कार्यक्रम के सफलतार्थ सभी सदस्यों का प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहकार्य मिला आगे भी ऐसा ही सहकार्य की अपेक्षा समिती की ओर से की गयी।
संपादक :- दिपक चरणदास भगत, (विद्यांश न्यूज), मो.9421717068
टिप्पणी पोस्ट करा
0टिप्पण्या